अमेज़न पर सामान कैसे बेचे? पूरी जानकारी हिंदी में
हमारे कुछ ऐसे दोस्त है जो अपना खुद का काम कर रहे है लेकिन उनको एक समस्या आ रही है कि उनको ग्राहक नहीं मिल रहे है। जैसे कुछ भाई का कपड़ों का कारोबार है तो कुछ भाईयो की मोबाइल इत्यादि की दुकान है लेकिन बाज़ार में अधिक दुकानें होने के कारण आपको ग्राहक नहीं मिल रहे है ऐसे में क्या आपको करना चाहिए उसी के बारे में बात करने वाले है।.
अपना सामान ऑनलाइन बेचे।
दोस्तो आपको याद ग्राहक नहीं मिल रहे है तो परेशानी की कोई बात नहीं है यह हम भी जानते है आपको इससे दिक्कत हो रही है आपको ग्राहक नहीं मिलेगा तो कमाई नहीं होगी लेकिन आप अपना यही सामान ऑनलाइन Amazon के माध्यम से बड़ी ही आसानी से बेच सकते है।
Amazon पर समान कैसे बेचे?
दोस्तो यह सवाल तब आता है जब आप सोच लेते है कि ऑनलाइन बेचने के लिए तैयार तो है लेकिन हमें पता नहीं है कैसे बेचना है अब इसके लिए आपको यह पोस्ट इसीलिए लिख के दिए है जिससे आपको पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त हो जाए।
दोस्तो ऑनलाइन आपका सामान बेचने के लिए आपको बहुत ही छोटा सा ओर सरल सा काम करना है जिसके बाद आपका सामान ऑनलाइन बिकने के लिए डाल दिया जाएगा।.
Amazon पर seller कैसे बने ?
सबसे पहले आपको Amazon seller app को अपने फोन में install कर लेना है यह ऐप आपको playstore पर आसानी से मिल जाएगा या आपको यह ऐप की लिंक हम पोस्ट में दे रहे है इसके माध्यम से भी आप डाउनलोड कर सकते है क्युकी दोस्तो Amazon app ओर Amazon seller दोनों अलग अलग app हैं।
अब आपको यह ऐप install कर लेने के बाद इस ऐप में आपको पूरी सही सही जानकारी भर register कर लेना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे यह पर आपको पूरी जानकारी सही सही भरनी है क्युकी आपको अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना है अपना कारोबार बढ़ाना है जिसके लिए आपके ग्राहक आपसे contact रखना चाहेंगे यह एक महत्वूर्ण बात होती है इस पर जरूर ध्यान रखे।.
करोड़ों लोग Amazon के माध्यम से रोजाना सामान खरीदते है और सभी का मानना है Amazon दुनिया का पहला ऑनलाइन shopping वेबसाइट है जिस पर करोड़ों product है दोस्तो Amazon पर छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी सभी चीज़े उपलब्ध है।.
5 लाख से भी अधिक लोग Amazon के माध्यम से अपना समान बेच रहे है और सभी का कहना है यह एक बहुत ही बेहतरीन एवम् सरल तरीका है समान बेचने के लिए यदि आपके पास समान है ग्राहक नहीं है तो आप Amazon seller बन कर अपना व्यापार बड़ा सकते है अपना समान बेच कर अधिक से अधिक लाभ कमा सकते है।.
Product sell करने के तरीके
FBA या Easyship चुने
Alert ( सावधानियां ध्यान रखे )
जरूरी सूचना:- त्याहारो के समय में आपके product अधिक से अधिक Amazon seller के माध्यम से डाले आपको दुगना फायदा होता है क्युकी सभी त्याहरो पर खरीदारी करते है।
दोस्तो जानकारी कैसी लगी आप हमे कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताए यदि आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमे कॉमेंट कर जरूर बताए आपकी समस्या का समाधान देने में हमें बहुत खुशी होगी आज के लिए इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में नई जानकारी के साथ।
नई नई ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट www.dailyearning.in में जा कर अनेक घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में जान सकते है और अधिक से अधिक फायदा उठा सकते है।
धन्यवाद
bhot ache se hame samj aaya hai thank you sir
जवाब देंहटाएं